नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के तहत ईडी ने शुक्रवार को हैदराबाद में बीआरएस नेता के कविता के परिसरों पर छापे मारे। इस मामले में ईडी बीआरएस एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से पूछताछ कर चुकी है। इस बीच, सूत्रों ने बताया है कि हैदराबाद में के कविता से पूछताछ के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी तेलंगाना के पूर्व सीएम की बेटी से दिल्ली में पूछताछ करेगी। इसके लिए उन्हें तेलंगाना से दिल्ली लाया जा रहा है।
इससे पहले, ईडी ने दावा किया था कि कविता शराब व्यापारियों की ‘साउथ ग्रुप’ नामक से जुड़ी हुई थी। ये लॉबी दिल्ली आबकारी नीति के तहत एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी।