बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विकास खंड बनीकोडर में ग्राम प्रधानों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों और विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहमदपुर कीरत के परिसर में संपन्न हुई। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के अपेक्षित सहयोग एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष की सक्रियता से विद्यालय में आने वाली प्रत्येक कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है।शिक्षक दोनों के साथ आत्मीय संबंधों के आधार पर बच्चों के हितार्थ कार्य सुगमता से कर सकता है ।जिसके दूरगामी परिणाम संबंधित सेवित क्षेत्रों में अवश्य दिखाई पड़ेंगे।
उक्त विचार बलॉक स्तरीय एक दिवसीय विद्यालय प्रबंध समिति उन्मुखीकरण कार्यशाला में खंड शिक्षाधिकारी चंद्रशेखर यादव ने उपस्थित ग्राम प्रधानों और अध्यक्षों के समक्ष व्यक्त किए। साथ ही 2026 तक प्रदेश को निपुण बनाने का संकल्प भी लिया गया। अकादमिक पर्सन इंद्र कुमार ने विकास खंड की निपुण रिपोर्ट को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।कंपोजिट विद्यालय सनाकापुर के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्लॉक प्रमुख बनीकोडर उर्मिला वर्मा मौजूद रहीं। उन्होंने अपने सम्बोधन मे भरोसा दिलाया की किसी भी विद्यालय में विकास विभाग द्वारा यदि कोई कार्य रुका है।तो उसे तत्काल पूर्ण कराया जायेगा व शिक्षा विभाग द्वारा जो सहयोग माँगा जायेगा, उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने अपने संबोधन में बालिकाओं की शिक्षा पर पर जोर देते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा देने की अपील की।
कंपोजिट विद्यालयमोहम्मदपुर कीरत के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिन्हें लोगों ने खूब सराहा।इस मौके पर डॉक्टर नरेन्द्र प्रकाश मिश्र,राजेश सिंह,सूर्य प्रकश, रविंद्र शुक्ला, संजय सिंह, अरुण कुमार, मनोज कुमार, अरविंन्द मिश्रा, कनक खरे, अमिता हरिशंकर वर्मा, रिजवानअहमद,चंद्रशेखर सिंह सहित समस्त एआरपी, नोडल संकुल एवम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह,महामंत्री भाजपा नीरज सिंह,युवा मोर्चा अध्यक्ष मधुकर तिवारी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिवेन्द्र प्रताप सिंह और अशोक यादव ने किया।