मटौंध। घर पर छोटे भाई-बहन और बूढ़ी दादी के साथ मजदूरी करने वाली विधवा मां को उसकी शादी की चिंता में डूबा देख युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर के भीतर टिन शेड के पाइप से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। परिजनों का कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। जिसके चलते युवती ने जान दी है। नेहा (20) निवासी कस्बा मतौंध हरि सिंह थोक ने बुधवार शाम घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मां मीरा ने बताया कि नेहा घर के बाहर उसके साथ ही बैठी थी, कुछ देर बाद बेटी भीतर चली गई। जब वह भीतर पहुंची तो देखा कि बेटी का शव फंदे से लटक रहा था। मां ने बताया कि नेहा ने तीन साल पहले इंटर करने के बाद पढाई छोड़ दी थी। नेहा के पिता का भी काफी समय पहले देहांत हो गया था। मां मीरा ही मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रही थी। नेहा के अलावा भाई रोहित 18 साल तथा कपिल 16 वर्ष व सुनैना 14 वर्ष है व वृद्ध सास भी है
शादी की बात ही नहीं सुनती थी
मां मीरा ने बताया कि नेहा की शादी उसकी सबसे बड़ी चिंता थी। जब कभी वह बेटी के सामने शादी की कोई बात करती थी तो वह यह कहकर चल देती थी कि मां तुम बेकार परेशान हो रही हो, मुझे नहीं करनी शादी। क्या पता था कि नेहा के दिल और दिमाग में क्या चल रहा था।
कॉलोनी के लिए रिश्वत भी डकार गए दलाल
नेहा की मां मीरा ने बताया कि पूरा परिवार कच्चे घर में रह रहा है। सरकारी कॉलोनी का फॉर्म भी भरा था। इसके बाद दलाल ने रुपयों की मांग कर दी। किसी तरह उधार मांग कर रिश्वत दी तो दलाल वह भी डकार गया। इन सब बातों से भी नेहा काफी दुखी थी।