हमीरपुर : सदर कोतवाली के केसरिया का डेरा में बुधवार की रात एक ई-रिक्शा चालक को पैसों के लेन-देन में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया गया। देर रात प्राथमिक उपचार के बाद घायल को कानपुर रेफर किया गया है। घायल की बहन की तहरीर पर पुलिस ने चाचा-भतीजे सहित तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और एससी/एसटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रमेड़ी निवासी शोभा वर्मा ने बताया कि उसका भाई संतोष ई-रिक्शा चलाता है। कल रात में डेरा निवासी पप्पू पंडित ई-रिक्शे में सवार हो गया और डेरा चलने को कहा। भाई उसे डेरा छोड़ आया, जहां पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इस पर पप्पू ने अपने भतीजे के साथ मिलकर उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी। लाठी-डंडों के साथ ही कुल्हाड़ी से वार किए गए। जिससे उसका भाई मरणासन्न हो गया। उसे मरा समझकर उक्त लोग मौके से भाग निकले। देर रात संतोष को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया है। शोभा की तहरीर पर पुलिस ने पप्पू और इसके भतीजे सहित तीन-चार अज्ञाात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।