1करोड़ 76 लाख 40 हजार रुपए की लागत से सभी वार्ड में लगने थे नाईट विजन कैमरे
शुक्लागंज, उन्नाव। नगरीय क्षेत्र में अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस के साथ नगर पालिका द्वारा भी नगर की सुरक्षा के लिए प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे। जिसको लेकर नगर पालिका परिसर में बैठक कर प्रस्ताव भी पास हुआ और निविदाएं भी प्रकाशित की गई। लेकिन अब तक नगर के सभी वार्ड सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाले कैमरों से अछूते पड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 2018 में नगर पालिका परिषद गंगाघाट बोर्ड बैठक में नगर के सभी वार्डों की सुरक्षा को लेकर सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष रंजना गुप्ता एवं अधिशाषी अधिकारी शुनील कुमार मिश्रा की मौजूदगी में सर्वसम्मति के साथ पास हुआ था। जिसको लेकर निविदाएं भी प्रकाशित कर दी गई थी। नगर में अपराध समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सभी 28 वार्डों के मुख्य मार्गो कों चिन्हित कर प्रत्येक वार्ड में 8-10 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे। पालिका द्वारा बनाये गए एस्टीमेट के अनुसार एक वार्ड में 6 लाख 30 हजार रूपये के हिसाब से नगर के सभी वार्डों में करीब 1 करोड़ 76 लाख 40 हजार की लागत बताई गई थी। सीसीटीवी से निगरानी के लिए प्रत्येक वार्ड के सभासद या फिर कोई अन्य जिम्मेदार व्यक्ति के यहाँ कंट्रोल रूम बनाने की बात बताई गई थी।जबकि प्रत्येक वार्ड की वीडियो फुटेज देखने की सुविधा ईओ एवं पालिका अध्यक्ष को थी ।
लेकिन बीते 5 साल के कार्यभार में नगर के सभी 28 वार्ड सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों से अछूते पड़े रहे । वहीं अब नगर की कमान संभाल रहीं पालिकाध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय से नगर की सुरक्षा को लेकर कितना खरी उतरती है और सभी वार्डों में लगने वाले सीसीटीवी के अधर में लटके कार्य को कब शुरू करती है इसको लेकर उन पर पूरी उम्मीद जताई जा रही है। वही जानकारी करने पर अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि किन्ही कारणवश उक्त प्रस्ताव रद्द हो गए थे। नगर के वार्डों की सुरक्षा को लेकर कैमरे लगाने के प्रस्ताव पर आगे विचार किया जाएगा।