प्रेमानंद महाराज के दर्शन हेतु मथुरा जाने की आशंका
बलिया। बेल्थरा रोड नगर के वार्ड नंबर सात निवासी 10वीं का छात्र आयुष किसी बाबा के चक्कर में बुधवार की आधी रात घर से पैदल ही निकल गया और बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर वाराणसी रोडवेज तक पहुंच गया। गुरुवार की सुबह घर से रहस्यमय तरीके से लापता छात्र को लेकर परिजन परेशान हो गए। परिजनों का लापता छात्र आयुष द्वारा लिखित एक पत्र भी मिला। जिसमें वह घर त्यागने जैसी धार्मिक बाते लिखा था। घर के आसपास के सीसी टीवी कैमरे में उसे आधी रात को काले टी शर्ट और हाफ पैंट में जाते हुए देखा गया है। सूचना मिलते ही उभांव इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने लापता छात्र के सकुशल बरामदगी को लेकर तत्काल आसपास के थाना को अलर्ट कर दिया। इस बीच परिजन के प्रयास से छात्र का लोकेशन वाराणसी रोडवेज का मिला। जिसके बाद गुरुवार को परिजन पीछा करते हुए वाराणसी रवाना हो गए बताया जा रहा है कि छात्र पूरी तरह से शाकाहारी था और घर में किसी तरह के हिंसा या तामसी भोजन को लेकर काफी चिढ़ता था। वह मथुरा के विख्यात कथावाचक प्रेमानंद महाराज के धार्मिक बातों से काफी प्रभावित था और वह वैसा जीवन ही व्यतीत करना चाहता था। परिजनों को आशंका है कि वह मथुरा के लिए ही रवाना हुआ होगा। जिसके आधार पर ही पुलिस भी जांच में जुटी है।