हल्द्वानी। नैनीताल बैंक के बैंक ऑफ बड़ोदा (बॉब) में विलय की मांग को लेकर बुधवार को नैनीताल बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी-अपनी शाखाओं में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
कई महीनों से नैनीताल बैंक अधिकारी यूनियन और कर्मचारी नैनीताल बैंक को बॉब में विलय की मांग कर रहे हैं। लगातार प्रबंधन की उपेक्षा से खिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों ने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में कामकाज के बाद धरना दिया और नारेबाजी की। इस दौरान कर्मचारी बैंक प्रबंधन के विरोध में बाहों में काली पट्टी बांधे रहे।
वक्ताओं ने कहा कि जनवरी में नैनीताल बैंक ऑफिसर यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद अनिल बलूनी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की थी और वित्तमंत्री ने विलय संबंधी उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया था। कहा कि इसके बावजूद बॉब प्रबंधन अपनी षड्यंत्रकारी नीतियों से बाज नहीं आ रहा है। इस दौरान चंद्रशेखर कन्याल, प्रखर पाटनी, प्रतीक बिष्ट ,पुनीत बिष्ट, संजय जोशी आदि मौजूद रहे।