हमीरपुर : सड़क निर्माण और जल निकासी की व्यवस्था न होने पर मुहल्लेवासियों ने पनवाड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे कोतवाल और नगर पालिका सफाई इंस्पेक्टर ने समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। जाम करीब एक घंटे तक लगा रहा। जिससे वहां जाम की स्थिति बन गई और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
गल्ला मंडी नहर लुधियातपुरा मोहल्ला निवासी उमा देवी, नर्मदा, शकुंतला देवी, कौशल्या, महेंद्र, प्रमोद साहू, मनोज साहू, ललित, राकेश पाल, महिपाल यादव, हरिमोहन अनुरागी, संदीप साहू, अरविंद साहू ने बताया कि 10 वर्ष से महेश साहू के घर से महिपाल यादव के घर तक की 100 मीटर सड़क कच्ची है। यहां पर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिससे नालियों का पानी कच्ची सड़क में बहता है। लोगों को निकालने में दिक्कत होती है। मामूली वर्षा में कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। कई बार नगर पालिका में शिकायत करने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका। नाराज मोहल्लेवासियों ने राठ-पनवाड़ी मुख्य मार्ग पर गल्ला मंडी के सामने महिलाओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। एक घंटे तक लगे जाम में भारी वाहन, बसें, रिक्शा, बाइक सवार फंसे रहे। जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह और नपा सफाई इंस्पेक्टर सोमदत्त चौरसिया मौके पर पहुंचे और लोगों को जल निकासी व सड़क बनवाये जाने का आश्वासन दिया। तब मुहल्ले वासियों ने जाम खोला। स्थानीय लोगों ने बताया कि कर्मी भी सफाई करने नहीं आता है। जिससे गंदगी जमा रहती है। प्रशासन के आश्वासन के बाद नाराज लोग बमुश्किल माने।