हमीरपुर : बुधवार को जिले के मूल्यांकन केंद्रों में जांची जाने वाली कापियों के खेप आ गई। जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच मूल्यांकन केंद्रों में रखवाने के बाद उसे सील कर दिया गया और सुरक्षा के पुलिस कर्मियों को लगा दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश कुमार ओझा ने बताया कि आगामी 16 मार्च से मुख्यालय के दो केंद्रों में यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन कार्य श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में होगा और इंटरमीडिएट की कापियां राजकीय इंटर कालेज में जांची जाएंगी। जिसकी सारी तैयारियां कर ली गई हैं। बुधवार को विभिन्न जिलों से मूल्यांकन के लिए आई कापियों को भी कोठार में रखवा दिया गया है और उसकी निगरानी में पुलिस बल भी तैनात हो गया है। दोनों मूल्यांकन केंद्रों में सीसी कैमरों की निगरानी के बीच कापियों का मूल्यांकन कार्य किया जाएगा। इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन करने के लिए करीब 400 और हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन करने के लिए करीब 650 निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।