अयोध्या। बनारस और लखनऊ के बाद रामनगरी में ट्रेनों की मेंटिनेंस का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर यूनिवर्सल कोचिंग काम्प्लेक्स बनेगा। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में रेलवे से जुड़ी, जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, उनमें रामनगरी के रेल विकास से जुड़ी यह महत्वपूर्ण योजना भी शामिल है।
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 105.68 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल कोचिंग परिसर का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें वंदे भारत, मेमू, डेमू जैसी ट्रेनों का रखरखाव भी सुनिश्चित हो सकेगा। इसमें रखरखाव के लिए एक बड़े शेड का निर्माण, दो निरीक्षण लाइन, हैवी रिपेयर शेड व कोच को उठाने की क्षमता रखने वाले संसाधन उपलब्ध होंगे। इन सुविधाओं के विकास के बाद प्रतिदिन 26 कोच की क्षमता वाले छह रैक का रखरखाव यहां किया जा सकेगा।
ट्रेनों के रखरखाव की बढ़ जाएगी क्षमता
इस योजना के साकार होने के बाद अयोध्या कैंट स्टेशन पर ट्रेनों के रखरखाव की क्षमता दस गुना बढ़ जाएगी। अभी यहां यार्ड की क्षमता काफी सीमित है। अयोध्या कैंट में कोचिंग काम्प्लेक्स के शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने कोचिंग काम्प्लेक्स के साथ एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टालों का लोकार्पण किया। यहीं नहीं मंगलवार को रामनगरी को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिली है।
पटना से चलकर बनारस होते हुए लखनऊ को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस वाया अयोध्या कैंट होते हुए जाएगी। रामनगरी की यह तीसरी वंदे भारत है।
सांसद ने दिखाई हरी झंडी
गोरखपुर से वाया अयोध्या होते हुए लखनऊ और अयोध्या कैंट से दिल्ली के लिए वंदे भारत पहले से ही संचालित है। अयोध्या पहुंचने पर सांसद ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया। इस मौके पर महापौर महंत गिरिशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर रिषिकेश उपाध्या, भाजपा नेता शक्ति सिंह सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।
इसी क्रम में विल्वहरिघाट में 5.6 करोड़ की लागत से गुड्स शेड का शिलान्यास विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रौजागांव में 9.5 करोड़ की लागत से प्रस्तावित गुड्स शेड का विधायक रामचंद्र यादव ने शिलान्यास किया, जबकि विधायक, डा. अमित सिंह चौहान ने सालारपुर में नवनिर्मित गुड्स शेड का लोकार्पण किया। इस गुड्स शेड की लागत 152 करोड़ रुपये है। सभी कार्यक्रम स्थलों पर प्रधानमंत्री के भाषण को लाइव सुना गया।
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अयोध्या का अभूतपूर्व विकास कर रही है। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए रामपथ का निर्माण हो गया है। छह रेलवे ओबर ब्रिज बन रहें है। अयोध्या सहित इसके आसपास के धार्मिक स्थलों का समुचित विकास किया गया है। अयोध्या को पूरे विश्व की धार्मिक राजधानी के रूप में विकसित किया गया है।