फतेहपुर-बाराबंकी। एक्सिस बैंक फाउंडेशन व और ट्रस्ट कम्युनिटी लाइवलीहुड्स के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विकासखंड फतेहपुर के ग्राम पंचायत गौरा सैलक में महिला किसानों के लिए आजीविका के अवसरों में सुधार के लिए महिला किसानों के अनुभवों को साझा करने के लिये महिला किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर टी०सी०एल० द्वारा किसानों की कृषि लागत को कम करते हुए उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए तकनीकी और निवेश के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। महिला किसान महा सम्मेलन की शुरुआत संस्था के ट्रस्टी विनोद जैन ने संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, महिला किसान महासम्मेलन में फसलो की लागत कम करने और मुनाफा बढ़ाने के लिए व्यापक तकनीक की आवश्यकता पर बल देने की जरूरत है। खेती के विविधीकरण के माध्यम से भूमि के उत्पादकता में वृद्धि होती है कार्यक्रम प्रबंधक वी के सिंह ने कृषि उत्पादों के बेहतर मूल्य के लिए महिला उत्पादक समूहों के लिए संगठन के समर्थन और महिला किसानों के साथ संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। इस प्रयास को जिला कृषि अधिकारी ने सराहना करते हुए कहा, कि किसानी के लिए कृषि लागत को कम करते हुए उत्पादकता बढ़ाने के लिए तकनीकी और इनपुट सहायता प्रदान करता है। टीसीएल जैसी संगठनों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह महिला किसानों के साथ नियमित चर्चा करे और रिश्ते को मजबूत करे। कृषि एवं पशुपालन की दक्षता में वृद्धि करना तथा कृषि उपज मे वृद्धि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए व्यवहार व कार्य में परिवर्तन लाना आवश्यक है।