सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जेबीएस संस्थान दुल्हदेपुर में स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उपस्थित छात्र-छात्राओं को संस्थान के विभागाध्यक्ष बाल गोविंद वर्मा ने संबोधित करते हुए मेरा वोट मेरा अधिकार के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात समस्त छात्र छात्राओं को तथा प्राध्यापक व प्राध्यापिकाओं को शत प्रतिशत मतदान करने वा अपने अपने घर परिवार के साथ ही पास पड़ोस के लोगों को जागरूक करने हेतु मतदाता शपथ दिलाई। स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली, निबंध लेखन वा भाषण आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग भी किया गया। पहली बार वोटर बनने वाले छात्र छात्राओं में इस बार होने वाले इलेक्शन में मतदान करने को लेकर काफ़ी उत्साह दिखाई दिया।संस्थान के वरिष्ठ लिपिक मो शुएब ने भी उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आनंद कुमार सिंह, हिमांशु प्रताप सिंह के साथ ही समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।