नई दिल्ली। सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपन 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने साल 2024 का पहला टाइटल अपने नाम किया। जहां उन्होंने फाइनल मैच में चीनी ताइपे के ली और यांग पो-हुआन को 21-11, 21-17 से मात दी। मुकाबला 37 मिनट तक चला और मेंस डबल्स में विश्व बैडमिंटन की नंबर 1 जोड़ी चिराग सेट्ठी और सात्विक साईराज ने अपना दूसरा फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है।
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीता 2024 का पहला टाइटल
दरअसल, भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सात्विक-चिराग ने फाइनल मुकाबले में पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने मैच की शुरुआत की। दुनिया की 17वीं टीम के खिलाफ शुरुआत से कांटेदार टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों की फॉर्म में कुछ उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि, एक बार जब भारत की जोड़ी ने फाइनल में अपनी पछली छलांग 4-3 से हासिल की, तो उसके बाद ये मैच सात्विक-चिराग के पक्ष में चले गया था।
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पहला गेम सिर्फ 15 मिनट में 21-11 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां एक समय पर दोनों 5-5 की बराबरी पर पहुंच गए थे और ब्रेक कर चीनी ताइपे की जोड़ी ने 11-10 की बढ़त बना ली थी, लेकिन सात्विक-चिराग की जोड़ी ने कमाल की वापसी की और 21-17 से यह गेम जीत लिया।
बता दें कि सात्विक चिराग की जोड़ी ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन बैडमिंटन का पुरुष युगल का खिताब जीता। इससे पहले वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय जोड़ी ने 2022 में यह टूर्नामेंट जीता था।