डुमरियागंज। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में स्वीप योजना के अंतर्गत शनिवार को विधानसभा क्षेत्र डुमरियागंज के समस्त बूथ पर संबंधित बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई। उपस्थित मतदाताओं से यह अपील की गई कि जिनके नाम छूटे हैं, वे मतदाता सूची में दर्ज करवा लें। साथ ही लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा के चुनाव के मतदान में सभी लोग अपने मत का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय हित में सहयोग दें।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का एसडीएम तहसीलदार तथा नायाब तहसीलदार ने स्थलीय निरीक्षण करके सभी बीएलओ को अपने कार्यों का सही ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
एसडीएम डुमरियागंज डॉक्टर संजीव दीक्षित ने शनिवार को डुमरियागंज नगर स्थित पीपुल्स इंटर कॉलेज स्थित बूथ संख्या 183, 184, 185, 186, 187, 188, 189, 190 पीपल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज, बूथ संख्या 191 कोसी खुर्द बुजुर्ग, बूथ संख्या 161 जमाल जोत, 153 भगवानपुर, 113 मेंही हरदो, 192 193 194 बड़ौलागढ़, 364 365 पथरा बाजार, 134 झहराव का भ्रमण किया गया l निर्वाचन कार्यो की समीक्षा की।
तहसीलदार डुमरियागंज डॉ. संतराज सिंह बघेल द्वारा बैदौलागढ़ स्थित बूथ संख्या 192 193 194 , 161 जमाल जोत, 153 भगवानपुर, 113 मेंही हरदो, 369 कम्हरिया खुर्द, 364 365 पथरा बाजार, 117 गंगवार, 129 130 खोरिया रघुवीर सिंह का क्षेत्र भ्रमण किया गया। इसी क्रम में नायब तहसीलदार डुमरियागंज महबूब आलम द्वारा बूथ संख्या 211 212 213 कादीराबाद, 260 भिटौरा, 253 254 धौरहरा, 262 263 धनखरपुर, 265 भानपुर मस्जिदिया, 325 बेवा हुसैन का पोलिंग बूथ पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।
इस संबंध में तहसीलदार डॉक्टर संतराज सिंह बघेल ने बताया कि पोलिंग बूथ के निरीक्षण के दौरान समस्त बीएलओ उपस्थित पाए गए। रविवार को भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी मतदाताओं से अपील है कि वह अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर लें।
अनुपस्थित बीएलओ को जारी हुआ स्पष्टीकरण नोटिस
तहसीलदार डॉक्टर संतराज सिंह बघेल के औचक निरीक्षण के दौरान शनिवार को विकासखंड मिठवल अंतर्गत 369 कम्हरिया खुर्द की बीएलओ श्रीमती दुर्गेश नंदिनी ( रोजगार सेवक) अनुपस्थित पाई गईl जिनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने के लिए संबंधित सुपरवाइजर से आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।