नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 16 से 22 मार्च 2024 तक राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। जिन भी स्टूडेंट्स इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदन किया था उनके एडमिट कार्ड निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आज जारी किये जाने वाले हैं।
एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी किये जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे।
इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
अगर आपको प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या आये तो आप यहां दिए जा रहे स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे-
- यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले पेज पर मांगी गयी डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- जानकारी भरते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
इन डेट्स में होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 16 मार्च 2024 से शुरू होकर 22 मार्च 2024 तक संपन्न करवाई जाएगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा के बाद सफल उम्मीदवारों को कॉउंसलिंग में भाग लेना होगा। रैंक के अनुसार आपको राज्य के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश प्रदान किया जाएगा।