नई दिल्ली। बिहार बोर्ड पिछले कुछ वर्षों की तरह इस साल भी 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द नतीजे घोषित कर सकता है। संभावना जताई जा रही है कि इंटर का परीक्षाफल इस महीने के आखिर में घोषित हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि परिणाम क एलान 19 या 20 माार्च, 2024 को हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो होली के पहले रिजल्ट घोषित हो सकता हे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉपर्स का इंटरव्यू 12 मार्च से शुरू होगा। इसके साथ ही, मेधावियों की हैंडराइटिंग का मिलान भी किया जाएगा।
पिछले साल 21 मार्च को जारी हुए थे नतीजे
बिहार बोर्ड ने पिछले साल 12वीं के नतीजे 21 मार्च, 2024 को जारी किए थे। संभव है कि इस साल भी इन तारीख पर ही नतीजे जारी कर दिए जाएं।
ऐसे होता है टॉपर्स का चयन
बिहार बोर्ड बारहवीं के टॉपर्स का चयन करने के लिए उनका साक्षात्कार लेता है। इसके साथ-साथ ही मेधावियों की हैंडराइटिंग का भी मिलान किया जाता है। इसके बाद टॉपर फाइनल किए जाते हैं।
बोर्ड ने स्टूडेंट्स को किया सावधान
बिहार बोर्ड ने पैसों के बदले नंबर बढ़ाने का झांसा देने वाले फ्रॉड लोगों से स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को सावधान किया है।
12वीं के नतीजों के इतने दिनों बाद होगा 10वीं का रिजल्ट जारी
बारहवीं नतीजे जारी होने के लगभग 9 से 10 दिनों के बाद परिणाम घोषित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पिछले वर्ष भी दोनों परिणामों के बीच लगभग इतने दिनों का ही गैप था।
अलग-अलग डेट्स में जारी हो सकते हैं 10वीं, 12वीं के नतीजे
बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे अलग-अलग तिथियों में जारी हो सकते हैं, क्योंकि पिछले साल 2023 में 12वीं के नतीजे 21 मार्च, 2024 को घोषित हुए थे। वहीं, 10वीं के परिणाम इसके बाद जारी हुए थे।
फ्रॉड लोगों से रहें सावधान
बिहार बोर्ड ने फ्रॉड लोगों से सावधान रहने को कहा है। बोर्ड ने कहा है कि 10वीं, 12वींं की कांपियां पूरी तरह से बारकोडेड हैं। इनमें कोई बदलाव संभव नहीं है। इसलिए अगर कोई फ्रॉड आदमी पैसे के बदले नंबर बढ़ाने का दावा करता है तो उसकी सूचना फौरन संबंधित थाने में दे।