उरई। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुनीता बनौधा ने ओपीडी और वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में घूम रहे दलालों को बाहर करने के निर्देश दिए।
बता दें कि महिला अस्पताल में कई महिलाएं एजेंट बनकर घूम रही है। वह ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को बरगलाकर निजी नर्सिंग होम में ले जाती हैं और वहां उनका आर्थिक शोषण होता है। इस तरह की लगातार मिल रही शिकायतों पर सीएमएस डॉ. सुनीता बनौधा ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने एक महिला दलाल को पकड़ भी लिया। वह अस्पताल गेट पर आकर हंगामा काटने लगी और कहने लगी कि अस्पताल स्टाफ की दलालों से मिला हुआ है। इसके बाद वह चकमा देकर चली गई। सीएमएस का कहना है कि दलालों पर रोकथाम के लिए पुलिस से मदद मांगी गई है। अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत करा दिया गया है।