हल्दी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव कमेटी मालदह टोला द्वारा शुक्रवार को शिव बारात निकाली गयी। शिव बारात में एक से बढ़कर एक धार्मिक झाकिया संघ के युवाओं द्वारा निकाली गयी। सजी झांकियो में बैल गाड़ी पर विराजमान शिव पार्वती तथा ब्रम्हाजी, विष्णुजी, गणेश, हनुमान जी सहित बारात में भूत प्रेतों की भेष भूसा में सजे युवक आकर्षण का केंद्र बने रहे।
बारात में हाथी, घोडे, ऊँट, पुरुष, महिलाये,युवक, युवतियाँ, बच्चे शामिल हुए। बारात में गाजे-बाजे के साथ महिलाओं द्वारा विवाह गीत व गगन भेदी जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। बारात हल्दी, सुल्तानपुर, नंदपुर आदि क्षेत्रों का चक्रमण करते हुए मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। बारात में इतनी भीड़ थी की बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर घण्टो जाम की स्थिति बनी रही। देर शाम शिव कमेटी के देखरेख में शिव विवाह सम्प्पन हुआ।तत्तपश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।