कानपुर| कानपुर में जाजमऊ स्थित प्लॉट में आगजनी के आरोप में महराजगंज जेल में बंद सीसामऊ सीट से तीन बार के सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार सुबह छापा मारा। अब तक की जांच में करीब 50 करोड़ रुपये की काली कमाई के सुराग मिले हैं। इसके अलावा विधायक, उनके भाई अरशद, साथी और जमीन के कारोबार में साझीदार हाजी वसी, सपा नेत्री नूरी शौकत उसके पिता शौकत अली के घर और मुंबई के एक ठिकाने में हुई कार्रवाई में 26 लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई है।
अर्द्धसैनिक बलों के साथ गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे ईडी की टीम जाजमऊ केडीए कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची। टीम ने घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन जमा कराकर सीसीटीवी कैमरों को बंद करा दिया। घर में रखी अलमारियों को काटने के लिए इलेक्ट्रिक कटर, प्रिंटिंग मशीन और अन्य उपकरण भी मंगाए गए। शाम करीब पांच बजे कार्रवाई खत्म कर टीम लौट गई। टीम ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं इरफान के खनन के कारोबार से जुड़े साक्ष्यों पर भी ईडी की नजर है। इस मामले में कई और लोग जांच के दायरे में आ सकते हैं।
282 फीसदी बढ़ी संपत्ति
ईडी की जांच के दौरान पता चला है कि साल 2016 से 2022 तक विधायक इरफान की संपत्ति 282 प्रतिशत बढ़ गई, जबकि उनकी आय में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है। जांच में इरफान की कई बेनामी संपत्तियां भी सामने आई हैं। साथ ही, अवैध तरीके से अर्जित धन को डायवर्ट करने और इसे सफेद करने के लिए तमाम शेल कंपनियों की मदद लेने का भी पता चला है। इरफान के कानपुर में 10 करोड़ के मकान और बांद्रा के पांच करोड़ के फ्लैट की भी जांच की जा रही है।
पिछले माह ईडी ने दर्ज किया था, मनी लांड्रिंग का केस
ईडी ने फरवरी माह के दूसरे हफ्ते में कानपुर पुलिस द्वारा इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज मुकदमों के आधार पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। दरअसल, इरफान और उनके सहयोगियों के खिलाफ जबरन वसूली, निजी और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने, अवैध निर्माण और उसकी बिक्री से संबंधित 17 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने दी थी। प्रारंभिक जांच के बाद ईडी टीम ने गुरुवार को विधायक इरफान, भाई अरशद, बिल्डर हाजी वसी, शौकत अली और सपा नेत्री नूरी शौकत के ठिकानों को खंगाला। वहीं मुंबई में इरफान के बांद्रा स्थित बेशकीमती फ्लैट पर भी छानबीन की गई।
डायरियों में मिले काली कमाई के सुराग
छापों के दौरान विधायक इरफान के कानपुर के घर से कई डायरियां बरामद हुई, जिसमें करीब 50 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का उल्लेख पाया गया है। ईडी के अधिकारी अपने साथ आर्किटेक्ट भी लेकर गए थे, जिसने इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान के 10 हजार वर्ग फिट में बने तीन मंजिला मकान का मूल्यांकन 10 करोड़ रुपये किया है।
गरीबों के फ्लैट साले और पत्नी के नाम
छापे के दौरान इरफान सोलंकी के आवास से मुंबई के दो अन्य फ्लैटों की जानकारी भी मिली, जिसे देखने के बाद अधिकारी भी हैरान रह गए। दरअसल, दोनों फ्लैट इरफान की पत्नी और साले के नाम पर हैं, जिन्हें मुुंबई की स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी ने आवंटित किया है। यह अथॉरिटी झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पक्के मकान के तौर पर छोटे फ्लैट बनाकर आवंटित करती है।