उरई। पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए अब पंजीकरण डाकघर में भी करवा सकते हैं। इसको लेकर डाकघर में एक अलग से काउंटर बनाया गया है। इसमें पंजीकरण निशुल्क होंगे।
सहायक डाक अधीक्षक उरई अमिताभ मोहन पांडेय ने बताया कि इस योजना के तहत छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इस योजना की शुरूआत पीएम योगी ने 13 फरवरी को की थी। इसकी जानकारी भी लोगों को नहीं थी। इस लिए डाकघर में इसके लिए काउंटर खोल गया है। इसमें कोई भी निशुल्क आवेदन कर सकता है।
पोस्टमास्टर प्रभात नारायण मिश्रा ने बताया कि इस योजना में शामिल होने वाले परिवार राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे और छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए एक उपयुक्त विक्रेता का चयन करने में सक्षम होंगे। इसके लिए जो भी डाकघर में आवेदन करने आएगा। उसकी भी सूची बनाई जाएगी। उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
जेई स्तर पर लक्ष्य हुआ निर्धारित
अधीक्षण अभियंता आरके यादव ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के लिए बैठक करके सभी जूनियर इंजीनियरों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। हर जेई को अपने क्षेत्र में जाकर इस योजना की जानकारी देनी है। दो सौ ऑनलाइन आवेदन करवाने हैं। उन्होंने बताया कि 10,500 लक्ष्य शासन से मिला था। इसके सापेक्ष अभी तक 112 आवेदन आ चुके हैं। लगातार आवेदन बढ़ रहे हैं। लक्ष्य के बाद भी लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।