मिश्रित ,सीतापुर। अठ्ठासी हजार ऋषि मुनियों व महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर 11 मार्च से विश्वविख्यात चौरासी कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला प्रारम्भ होने जा रहा है । इस धार्मिक परिक्रमा में देश विदेश से लाखों परिक्रमार्थी परिक्रमा करने आते है । इन परिक्रमार्थियों के ठहरने हेतु मेला प्रशासन व्दारा सभी ब्यवस्थाऐ चाक चौबंद की जा रही है व प्रशासन सभी पड़ाव की साफ सफाई कर रहा है, उसी के क्रम में विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत नरसिघौली के ग्राम प्रधान बेद प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया है । कि सीतापुर हरदोई मार्ग पर स्थित पंचायत भवन में परिक्रमार्थियों के ठहरने की ब्यवस्था की गई है । प्रकाश ब्यवस्था हेतु पंचायत भवन से लेकर रोड के दोनो ओर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई है । स्वच्छ पेय जल ब्यवस्था का प्रबंध किया गया है । पंचायत भवन में ठहरने वाले यात्रियों हेतु निःशुल्क भोजन और फलाहार की ब्यवस्था की गई है । जिससे यहां की सभी ब्यवस्थाऐ अभी ग्राम प्रधान व्दारा अभी से चाक चौबंद कर ली गई है । ताकि किसी भी परिक्रमार्थी को दिकक्तो का सामना न करना पड़े ।