अखिलेश यादव ने भाजपा के मिशन चार सौ पार पर तंज करते हुए कहा…

संभल: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के मिशन चार सौ पार पर तंज करते हुए कहा कि दरअसल भाजपा का मिशन चार सौ पार नहीं बल्कि चार सज्ञै हार है।  भाजपा के मेरा परिवार मोदी का परिवार कैंपेन को लेकर कहा कि सब परिवार वाले हैं। परिवार वालों से वोट नहीं लेंगें क्यां। भाजपा वाले यह भी तय करें कि जो परिवार वाले हैं उन्हें टिकट नहीं देंगे,उनसे वोट मांगने नहीं जायेंगे। 
वह देश को परिवार कह रहे हैं तो क्या देश हमारा परिवार नहीं है। राजभर के मंत्री बनने को लेकर कहा कि पलटा पलटी से कुछ होने वाला नहीं है। संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान की मृत्यु के बाद उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने आये  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बाचतीत में समाजवादी पार्टी की तरफ से मुसलमान के लिए अगला प्लान के सवाल पर कहा कि इस बार देश में सबसे बड़ी लड़ाई संविधान को बचाने की होने जा रही है। 
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान दिया है वह सभी को बराबर का हक देता है। जिस तरह से कई मौकों पर हमने कहा है कि जिस तरह से कभी समुद्र मंथन हुआ था तो इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है। इस बार संविधान मानने वालों और संविधान पर नहीं चलने वालों के बीच यह चुनाव होने जा रहा है और हमें पूरा भरोसा है कि देश की जनता संविधान बचाने वालों के साथ रहेगी।
 

Related Articles

Back to top button