हमीरपुर : रविवार को मौदहा कस्बे में हुई वृद्ध की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस में आरोपित युवक को डंडे समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपित को पकड़ने में सफलता मिली है।
थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि रविवार कि सुबह कस्बे के हैदरगंज मुहल्ले में अपने परिवार से अलग रह रहे 65 वर्षीय जमालुद्दीन को अज्ञात हमलावर ने मारपीट कर उसे लहूलुहान कर मरणासन्न कर दिया था। जिस पर इलाज के दौरान जमालुद्दीन की बांदा मेडिकल कालेज में मौत हो गई थी। जिस पर उसके पुत्र जहीर अहमद ने कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के सहारे हत्यारोपित की खोजबीन में लगी थी। इस लेकर फुटेज में पुलिस को कस्बे के पूर्वी तरौस निवासी अहमद बिरयानी पुत्र जमील भी नजर आया था। जिसे पुलिस ने कांशीराम कालोनी के निकट घेर कर लिया और कड़ाई से पूछताछ की।
इस पर आरोपित ने हत्या करने की बात भी कुबूल कर ली।अहमद ने बताया कि उस दिन उसके बहनोई की मौत हो गई थी और वह नशे में था। जिसके चलते उसके भांजे इंतजार ने उसे घर से भगा दिया था और उसके बाद वह रात में लेटने के लिए गोल मार्केट पहुंचा और वृद्ध की चारपाई में जाकर लेट गया। जहां पर मौजूद वृद्ध जमीलुददीन उर्फ नत्थू ने उसके नशे में होने के कारण उसे गालियां दे दीं। जिससे वह आक्रोश में आ गया और उसने वृद्ध के साथ मारपीट शुरू कर दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है।