उन्नाव। हम साथ चले तो जीतेंगे, हाथ मे हाथ चले तो जीतेंगे का सन्देश लेकर समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन द्वारा लगातार सभी विधान सभाओं मे जनसम्पर्क किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने किसानों के हर सपने को साकार करने की बात कही।
जनसम्पर्क के दौरान लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है जिसके कारण अन्नू टंडन को भरोसा है कि जिले की जनता उन्हें इस बार जरूर मौका देगी और उन्हें अपना सांसद चुनेगी। उन्नाव संसदीय क्षेत्र में एक लोकप्रिय जनसेवक के रूप में छवि बना चुकीं अन्नू टंडन की पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं है लेकिन उनकी जनसेवा से उन्हें राजनीति में हाथों-हाथ लिया गया। जनता हो या फिर पार्टी सभी के सम्मान के लिए उनका प्रयास हमेशा से बेहतर रहा है। समाजवादी पार्टी की लोक सभा प्रत्याशी अन्नू टंडन द्वारा भगवंत नगर क्षेत्र के सभी गावों मे जनसम्पर्क किया गया।
इस दौरान महिलाओं, बुजुर्गो, नौजवानों के अपार सम्मान से उत्साहित अन्नू टंडन ने आगामी लोक सभा चुनाव मे साईकिल वाले खाने के बटन को दबाकर भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान अन्नू टंडन ने किसानों कि समस्याओं को लेकर बताया कि खुशहाल किसान ही उन्नाव की माटी का मान है। उन्नाव एक ग्रामीण क्षेत्र है यहाँ अगर कोई परेशानी है तो वह किसानों की है। यहाँ क्षेत्र मे किसान समुदाय सबसे अधिक है।चाहे वो युवा हो चाहे वो वृद्ध हो अगर किसान का परिवार खुश नहीं है तो मेरे उन्नाव मे ख़ुशी नहीं है। अगर किसी तरह से हम सब मिलकर किसानों के परिवारों मे खुशहाली ले आयेंगे तभी हमारी जीत निश्चित है।