उरई। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला सांई पैलेस में हुई। मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने के पूर्व आपके ही आंगन में खेलता है। उनकी जिम्मेदारी है उसको संवारने में होती है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यशोदा मां की तरह कार्य कर रही है। विधायक ने विभिन्न विद्यालयों की निपुण बालक बालिकाओं की को पुरस्कृत किया। बीएसए चंद्रप्रकाश ने कहा कि तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें। इस दौरान बीईओ ज्ञानप्रकाश अवस्थी,कार्यक्रम डायट प्राचार्य रविंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, श्यामजी गुप्ता, विश्वनाथ दुबे, अभिलाष तिवारी, लोकेश पाल, नितिन आनंद पाल ने भी संबोधित किया। रोहित, देवेंद्र सविता आदि रहे। संचालन रामराजा तिवारी ने किया।
रामपुरा संवाद के अनुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र टीहर में आयोजित हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ बीईओ अमर सिंह वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए ताकि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। एआरपी रामपुरा अवधेश कुमार, अंबरीश, संकल्प मिश्रा, संगीता, अवधेश आदि मौजूद रहे।