गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ब्लड बैंक और 10 बेड की डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण करेंगे। यहां केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की डायलिसिस पूरी तरह निशुल्क होगी। अन्य रोगियों को काफी कम दर पर सुविधा मिलेगी।
एम्स प्रशासन एक सप्ताह के भीतर दोनों यूनिट को पूरी तरह शुरू करा देगा। शाम चार बजे मुख्यमंत्री एम्स के ऑडिटोरियम में पहुंचेंगे। वह लोकार्पण के बाद छात्रों, डॉक्टरों व कर्मचारियों को संबोधित करेंगे। उनके साथ सदर सांसद रवि किशन भी मौजूद रहेंगे।
एम्स गोरखपुर के पास होगी बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को एम्स गोरखपुर के चेयरमैन देश दीपक वर्मा और कार्यकारी निदेशक (ईडी) व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रो. गोपाल कृष्ण पाल ने बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों दोनों यूनिट का शुभारंभ होने के साथ ही एम्स गोरखपुर के पास बड़ी उपलब्धि हो जाएगी। लंबे समय से इस दिशा में प्रयास चल रहा था।
ब्लड बैंक से खत्म होगी समस्या
ईडी ने कहा कि प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत नेफ्रोप्लस से डायलिसिस यूनिट संचालित करने के लिए करार हुआ है। यूनिट दिन-रात संचालित होगी। ब्लड बैंक से एम्स के साथ ही अन्य रोगियों को भी ब्लड दिया जाएगा। इसके लिए दरों का निर्धारण कर लिया गया है।
लोकार्पण, शिलान्यास और टेबलेट बाटेंगे सीएम
इससे पहले दिन में तीन बजे से महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वहीं, रविवार को मुख्यमंत्री राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित करेंगे। कुछ विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।