हमीरपुर : कचहरी में चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल 12वें दिन भी जारी रही। वहीं शुक्रवार को अधिवक्ताओं का छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने उच्च न्यायालय जाकर पीठासीन अधिकारी की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल उच्च न्यायालय इलाहाबाद गया हुआ है, उसके वापस आने पर शनिवार को अगली रणनीति तय की जाएगी। वहीं कचहरी में चल रहे धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी आराधना रानी के क्रूरतापूर्ण व्यवहार व बिना सुनवाई के वादों का खारिज करना, अधिवक्ताओं को एफआईआर कर जेल भिजवाने की धमकी देना इन सभी बातों को लेकर लगातार अधिवक्ताओं की लगातार हड़ताल चल रही है। इसके बाद भी पीठासीन अधिकारी की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिसको लेकर छह सदस्यीय अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल उच्च न्यायालय भी शुक्रवार को गया। जहां पर उन्होंने पीठासीन अधिकारी की कार्यशैली के बारे में जानकारी दी। धरने में आदित्यपाल सिंह, निशेंद्र सिंह, रामस्वरूप यादव, प्रहलाद नारायण कुशवाहा, देवप्रसाद त्रिपाठी, हिमांशु निगम, राजकुमार सिंह, जीतेंद्र शुक्ला, भगवानदास दीक्षित, धर्मेंद्रदत्त बाजपेयी व अमरजीत शुक्ला, कृपाशंकर सिंह, देवेंद्र शुक्ला, शहजाद खां, रामदत्त पाठक, अश्विनी प्रजापति, महेश साहू, दृगपाल, जयपाल, लक्ष्मीनारायन त्रिपाठी मौजूद रहे।