बड्डूपुर ( बाराबंकी) विकास खण्ड फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम औलियापुर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह बच्चे स्कूल खोलने गए थे। इस दौरान अचानक विद्यालय का गेट ढह जाने से छह वर्षीय बालिका नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पहुंचे शिक्षक उसे फतेहपुर निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां जरूरी इलाज के बाद बालिका को घर भेज दिया गया। औलियापुर प्राथमिक विद्यालय में इसी गांव के मो0 सलीम की छह वर्षीया पुत्री नरगिस कक्षा दो की छात्रा है। स्कूल में प्रिंसिपल रंजीता लखनऊ से आती जाती है। ग्राम बछरौली की एक सहायक अध्यापक, बीबीपुर निवासी जयप्रकाश व गांव का जयचंद बतौर शिक्षा मित्र तैनात है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षामित्र द्वारा बच्चों को स्कूल खोलने के लिए चाबी दे दी जाती थी । शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे छात्रा नरगिस व अन्य बच्चे स्कूल का गेट खोल रहे थे।
इस दौरान अचानक गेट का एक हिस्सा दीवार से टूटकर बच्चों पर आ गिरा। जिसमें दबकर नरगिस लहूलुहान हो गई । बच्चों की चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने गेट अलग कर छात्रा को निकाला। इस दौरान वहां पहुंची प्रिंसिपल रंजीता छात्रा को अपनी गाड़ी से लेकर निजी चिकित्सक के पास फतेहपुर पहुंची। गनीमत रही छात्रा को सिर में मामूली चोटें आयी। इस संबंध में प्रभारी एबीएसए राम नारायण ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। रिपोर्ट बीएसए को भेजी जाएगी।