सुप्रसिद्द नेत्र सर्जन विवेक वर्मा व जनकल्याण किसान एसो के चेयरमैन धर्म कुमार यादव रहे मौजूद
बाराबंकी। विकासखंड देवा के ग्राम उदवतपुर मजरे टेरा कला स्थित जारक बीर बाबा स्थान पर आयोजित तीन दिवसीय राम लीला महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता व सुप्रसिद्द नेत्र सर्जन डाक्टर विवेक वर्मा ने कहा कि हम आप सबको भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए।भगवान प्रभु राम सदैव मर्यादित रहे इसलिए उन्हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता है।ऐसे आयोजनों से हमें तमाम ऐसी जानकारियां हासिल हो जाती है जो हमें मालूम नहीं होती।
जैसे आज इस मंचन से मुझे ज्ञात हुआ कि हल के फल को संस्कृत में सीता कहा जाता है ।इसलिए जानकी जी का नाम सीता रखा गया।वही विशिष्ट अतिथि व जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने कहा कि राम लीला जैसे मंचन से हमारी पुरानी परंपराएं जीवित रहती है।रामलीला मंचन दरभंगा की राधा कृष्ण राम लीला पार्टी के कलाकारों द्वारा अंतिम दिन रावण वाणासुर संवाद,फुलवारी लीला,धनुष भंग,जयमाला, परशुराम लक्षण संवाद आदि लीलाओ का मंचन किया गया।इस अवसर पर गिरीश चंद्र वर्मा मंडल उपाध्यक्ष अयोध्या भाकियू,राम मिलन वर्मा,अजय कुमार उर्फ़ धावन,अजेंद्र कुमार पूर्व प्रधान,शिव विशाल एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मातृशक्ति ब्लॉक संगठन सचिव सरोज कुमारी, मातृशक्ति ब्लॉक सचिव नंदिनी देवी,सुशील कुमार,अंजली,विनीता,मानसी सहित सैकड़ो महिला पुरुषों ने राम लीला का आनंद प्राप्त किया।