बाराबंकी। जिले में 117 केंद्रों पर चल रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में गुरुवार को हाई स्कूल की एक छात्रा विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र में नकल करते हुए पकड़ी गई। इस छात्रा को वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा संतोष कुमार मौर्य की सचल टीम ने खिलाड़ी दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हंसवापुर में नकल करते हुए पकड़ा है। शेष सभी 116 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों के परीक्षाएं सकुशल संपन्न हुई। बता दें कि गुरुवार को हाई स्कूल के छात्रों ने प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा दी। इस परीक्षा में 44374 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 41949 बच्चे परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं इस परीक्षा को 2425 बच्चों ने छोड़ दिया। इसी तरह इंटरमीडिएट के बच्चों ने प्रथम पाली में अरबी फारसी विषय की परीक्षा दी। इस परीक्षा में 396 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 383 बच्चे परीक्षा में उपस्थित हुए। वही इस परीक्षा को 13 बच्चों ने छोड़ दिया। दूसरी पाली की परीक्षा में हाई स्कूल के छात्रों ने कृषि विषय की परीक्षा दी। जिसमें 635 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 542 बच्चे परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं इस परीक्षा को 93 बच्चों ने छोड़ दिया।
इसी तरह इंटरमीडिएट के बच्चों ने दूसरी पाली में जीव विज्ञान व गणित विषय की परीक्षा दी। इस परीक्षा में 19108 ने अपना पंजीकरण कराया था। जिनमें से परीक्षा में 18169 बच्चे उपस्थित हुए। वहीं इस परीक्षा को 939 बच्चों ने छोड़ दिया।