मुकदमा दर्ज कर मुन्ना भाई को भेजा गया जेल
बलिया। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल व इण्टरमिडिएट परीक्षा 2024 में नकल माफियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सहतवार पुलिस ने दूसरे के स्थान परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
बता दे कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के दौरान सहतवार थाने के उप निरीक्षक कमलाशंकर गिरी ने चैनबाबा इण्टर कालेज सहतवार के केन्द्र व्यवस्थापक मदन पाण्डेय की सूचना पर परीक्षार्थी कृष्णा प्रसाद पुत्र मुन्ना गोंड के स्थान पर परीक्षा दे रहे राजकुमार पुत्र लालवीर निवासी सारंगपुर, पोस्ट खरौनी, थाना बांसडीह बलिया को गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 419, 420, 120बी आईपीसी व 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 में पाबंद कर पुलिस ने न्यायालय रवाना कर दिया।