हमीरपुर : राठ कस्बे के फरसौलियाना महबूब नगर मोहल्ले में चोरों ने दो घरों सहित एक पान-गुटखा की गुमटी में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। एक घर से चोर नकदी और सोने-चांदी के गहने ले उड़े। जबकि होमगार्ड के घर में घुसे चोरों का सामना उसके पुत्र से हो गया। पकड़े जाने के भय से चोरों ने उसे चेहरे पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके नाक और माथे में कट लग गया। इसके बाद चोर फरार हो गए। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर भागते हुए कैद भी हो गए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
राठ नगर सहित आसपास के क्षेत्र में काफी दिनों से चोरों की वारदातें बढ़ी हुई हैं। हथियारों से लैस चोरी चोरी करते समय विरोध करने वालों पर हमलावर भी हो रहे हैं। बुधवार की रात चोरों ने फरसौलियाना मोहल्ले में एक साथ दो घरों और एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। सबसे पहले चोरों ने खैरात अली की पान-गुटखा की गुमटी में चोरी की। इसके बाद चोरों ने सज्जू पुत्र सैय्यद हबीब अली के घर से छह हजार रुपए कैश और सोने-चांदी के लाखों रुपए कीमत के गहने पार कर दिए।
इसके बाद चोरों ने होमगार्ड सुंदर यादव के घर पर धावा बोला। सुंदर के पुत्र वीरेंद्र यादव ने बताया कि एक चोर छत के रास्ते घर में घुसा, जिसने मुख्य दरवाजा खोलकर बाहर खड़े अपने दो और साथियों को अंदर कर लिया। इसके बाद इन चोरों ने उसके पिता सुंदर और मां संतोषरानी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। आहट मिलने पर उसकी पत्नी प्रियंका की नींद खुली तो उसने उसे भी उठाया। जब वह बाहर निकला तो तीनों चोरों ने उसे पकड़ लिया। पत्नी ने दौड़कर मां और पिता के कमरे की कुंडी खोली। तब तक दो चोर फरार हो गए। तीसरे चोर को वह दबोचे रहा, लेकिन उसने उसके चेहरे पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया और तीसरा चोर भी मौके से फरार हो गया।
रात में ही यूपी 112 पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन तब तक तीनों चोर अंधेरे में कहीं गायब हो चुके थे। राठ क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस ऐसी घटनाओं के खुलासा करने में भी नाकाम साबित हो रही है।
सीसीटीवी कैमरे में भागते दिखे तीन चोर
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए कैद हो गए हैं। मोहल्ले की एक गली में एक-एक करके तीन चोर तेजी से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश में लगी है।