सीतापुर । राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम सीतापुर में श्री कृष्णा इन्स्टीट्यूट में में आयोजित 23 फरवरी से किया जा रहा है । जिसमे ग्राम प्रधान, सचिव व पंचायत सहायकों को ऑनलाइन लेन देन के बारे में जानकारी दी जा रही है । कार्यक्रम के तीसरे चरण में विकास खण्ड बेहटा एवं सकरन क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सचिव व पंचायत सहायक मौजूद रहे। दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का के दौरान ई-ग्राम स्वराज, पीएफएमएस, पंचायत गेटवे, जेम पोर्टल आदि की जानकारी दी गई। दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीआरओ मनोज कुमार व डीपीएम शशिकांत दीक्षित व वरुण के द्वारा किया 23 फरवरी को किया गया था । प्रशिक्षण प्रदात श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड के जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव व कार्यक्रम समन्यवयक अंकित कुमार वर्मा, रिपेन्द्र राजवंशी, पंकज मौर्य व प्रशिक्षर के रुप में उपासना मिश्रा , जितेंद्र शुक्ल, सौरभ वर्मा, ललित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।