विकास खण्ड ऐलिया का प्रकरण जयप्रकाश उर्फ पिंटू पुत्र मदन द्वारा अपनी दबंगई के बल पर ग्राम सभा की 65 बीघा जोत भूमि व ग्राम सभा के समस्त तालाबों पर अवैध कब्जा किया गया है – ज्ञानेंद्र राठौर
महोली सीतापुर। तहसील महोली क्षेत्र के एलिया ब्लॉक अन्तर्गत हथूरी गांव के लोग तहसील परिसर महोली में दलित व पिछड़ों के प्रधानमंत्री आवास तोड़े जाने व जन समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मोदी राठौर युवा सेना के बैनर तले विनोद कुमार पुत्र रामलाल निवासी ग्राम हथूरी की अगुवाई में 26फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें बहुत से लोग अपने परिवार के बच्चों का महिलाओं के साथ शामिल हैं।
धरने में शामिल भारतीय तेली साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र राठौर ने बताया की ग्राम हथूरी में जयप्रकाश उर्फ पिंटू पुत्र मदन द्वारा अपनी दबंगई के बल पर ग्राम सभा की 65 बीघा जोत भूमि व ग्राम सभा के समस्त तालाबों पर अवैध कब्जा किया गया है जिसे खाली करने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया है। हम सभी लोगों की मांग है कि दबंग लोगों से अवैध कब्जा खाली कराया जाए, ग्राम सभा की 65 बीघा जमीन भू माफियाओं से खाली कराई जाए, जिन लोगों के आवास तोड़े गए हैं उन पीड़ित परिवारों को जमीन देकर उनको आवास व मुआवजा दिया जाए,उक्त प्रकरण में दोषी अधिकारियो पर कार्यवाही की जाए।