मिश्रिख/सीतापुर। जिले के विकास खण्ड मिश्रिख में प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सहादत नगर में भारतरत्न चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 1928 में रमन प्रभाव की खोज की थी उसी के अवसर पर राष्ट्रीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया । प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हफीज बेग व शिक्षक गण, अभिभावक, माताएं और बच्चो के साथ प्रत्येक स्टाल पर लगे विज्ञान से संबंधित मटेरियल और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कि ये जो मटेरियल और गतिविधियो के बारे में बता रहे है । इससे बच्चो को क्या फ़ायदा होगा । सीआईएम आलोक द्विवेदी, शवीना और प्रत्येक स्टाल पर खड़े स्वयंसेवी के द्वारा उन मटेरियल और गतिविधियों के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया ।
बच्चो के लिए खेल की भी प्रतियोगिता कराई गई जैसे – संतुलन बनाना, मनचाही बरसात प्रतियोगिता आदि तथा विज्ञान के विभिन्न गतिविधियों में बच्चे व अभिभावक ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिए जैसे – प्रथम श्रेणी के उत्तोलक, द्वितीय श्रेणी के उत्तोलक, तृतीय श्रेणी के उत्तोलक, पेंसिल का संतुलन, सीडी का संतुलन, धनेश का संतुलन, सतरंगी चकरी ( न्यूटंस डिस्क), आओ बनाए इंद्रधनुष, अवधर्क लेंस, अनंत पथ, विद्युत चुंबक, हल्दी पेपर का कमाल, उदासिनीकारण – एक सरल प्रयोग, अम्ल और क्षार के झगड़े में गुब्बारे की दावत, मनचाही बरसात आदि । प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन से सीआईएम शवीना के द्वारा विज्ञान मेला के बारे में विस्तार से बताया गया ।
साथ ही मेला में आए सभी अभिभावकों माताएं को अपने बच्चो के पढ़ाई के प्रति प्रेरित भी किया गया कि आप लोग अपने बच्चो को रोज स्कूल भेजे, बच्चो के साफ सफाई व स्वास्थ्य पर ध्यान दें । बच्चो का बैग चेक करे की उनके पास कॉपी है की नही और घर पर पढ़ने के लिए प्रेरित करें । प्रतियोगिता में जो बच्चे विजेता हुए थे । उन बच्चो को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया । प्रथमिक विद्यालय सहादत नगर के शिक्षक गण व अन्य स्कूल के शिक्षक गण और स्वयंसेवी, अभिभावक, माताएं और बच्चो का बहुत बेहतर सहयोग रहा । सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विज्ञान मेला में प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन से जिला समन्वयक राम यादव सीआईएम* आलोक द्विवेदी सबीना जहां स्वंयसेवी लक्ष्मी अंकुला राजीव अभिभावक माताएं और बच्चे आदि मौजूद रहे ।