बदायूं lआज विज्ञान दिवस पर संविलयन विद्यालय नूरपुर, विकास क्षेत्र- कादर चौक के प्रधानाध्यापक रामवीर सिंह यादव ने विज्ञान एक खोज पर कई अविष्कारों पर प्रकाश डाला एवं जल से भरे गुब्बारे के नीचे जलती मोमबत्ती से तपाने पर भी गुब्बारा नहीं फटता है सर पर कंघा रगड़ने से कागज के छोटे-छोटे टुकड़े उस पर चिपक जाते हैं यह चुंबकीय प्रक्रिया कहलाती है और मिसाइल के बारे में बच्चों को प्रेक्टिकल कर दिखाया । इस अवसर पर फिरोज मोहम्मद खान , अब्दुल खालिद खान, ज़बीं दराज आदि स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।