बदायूं । ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे सो रहे किसान की बुधवार को पहिये के नीचे कुचलकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब किसान अपना गन्ना बेचने के लिए चीनी मिल पहुंचा था और अपना नंबर आने के इंतजार में ट्राली के नीचे सो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में हुआ। उझानी कोतवाली इलाके के बसंतनगर गांव में रहने वाला किसान रवींद्र (50) अपना गन्ना ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर शेखूपुर चीन मिल में बेचने आया था। चूंकि मिल परिसर में पहले से ही दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियों की लाइन लगी हुई थी। ऐसे में कुछ देर ट्रैक्टर पर बैठने के बाद वह अपनी ट्राली के नीचे जाकर सो गया। इसी बीच कहीं से ड्राइवर पहुंचा और ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया।
इस दौरान ट्राली के नीचे सोया रवींद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मची अफरातफरी, अस्पताल लेकर दौड़े किसान अचानक हुए इस हादसे के बाद मिल परिसर में अफरातफरी मच गई। साथी किसान आनन-फानन में रवींद्र को जिला अस्पताल लेकर दौड़े, यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसानों की सूचना पर रवींद्र के परिवार वाले भी यहां आ पहुंचे हैं।