डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। नगर के बंगवा बरई स्थित जामिया इस्लामिया खैरुल उलूम के खैर परिसर में वार्षिकोत्सव का आयोजन सोमवार की रात किया गया। इसमें कुरआन पाक को कंठस्थ करने वाले 31 छात्रों व दीनी शिक्षा में निपुण होने वाले 6 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई।
वार्षिकोत्सव में अलग-अलग विषयों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज मोहम्मद इमरान ने कलाम पाक की तिलावत करके किया। इसके बाद हम्द पाक मोहम्मद अमीन ने पेश किया। मुख्य अतिथि शब्बीर अहमद मदनी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा दोनों मदरसे के बच्चों के लिए बेहद जरूरी है।
मदरसे के प्रबंधक डॉक्टर फैजान अहमद ने कहा कि दीनी व दुनियावी दोनों तालीम साथ लेकर चलना चाहिए । अब्दुल रहमान लैसी ने कहा कि आज मदरसे दी जाने वाली शिक्षा किसी से कम नहीं है। अपने बच्चों को मदरसे में दाखिला कराए। कार्यक्रम को अब्दुल आस वहीदी, हाफिज अब्दुल समी मदनी, अब्दुल कुद्दुस मदनी, सनाउल्लाह सल्फी, अब्दुल रशीद मदनी, मोहम्मद इब्राहिम मदनी, अब्दुल सत्तार सिराजी, फखरुद्दीन नदवी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल कुड्डूस मदनी तथा संचालन अब्दुल्लाह सल्फी ने किया।
इन छात्रों ने हासिल की हाफिज ए कुरान की उपाधि
मदरसा के वार्षिक उत्सव के दौरान इस वर्ष 31 छात्रों में मो इब्राहिम, अबुल आस, अफरोज अहमद, सुहेल अहमद, नदीम, हम्माद, मो सालिम, सलाउद्दीन, अब्दुल साद आदि को हाफ़िजे कुरआन व सफीउर्ररहमान, मो अकरम, अहमद नबील, हिफजुर्ररहमान, सइदुर्रहमान, मो. इमरान को आलिम की उपाधि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि द्वारा पगड़ी बांधकर छात्रों का हौसला अफजाई किया गया। इस दौरान इंजीनियर इरशाद अहमद खान, डाॅ. मो. अयूब सर्जन, फैय्याज अहमद, रियाज़ अहमद, आफताब जिगर, जमाल अहमद, अतिकुर्रहमान, अफजाल अहमद, अब्दुल हफीज नदवी, फखरुद्दीन खान, जियाफत हुसैन आदि मौजूद रहे।