बरेली| आगामी लोकसभा चुनाव और महाशिवरात्रि व होली जैसे पर्व को लेकर मंगलवार को बरेली रेंज के आईजी डॉ. राकेश सिंह ने अपने कार्यालय में चारों पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। वहीं, एडीजी पीसी मीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नौ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए।
आईजी ने पुलिस अफसरों से कहा कि मतदान केंद्रों पर संचार व्यवस्था सही करा ली जाए। अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्रों का सत्यापन कर लें। वहां खिड़की, दरवाजों व वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण कर लिया जाए। केंद्रों के आसपास अनावश्यक वस्तुएं न हों, यह सुनिश्चित कर लिया जाए।
जिलों में घुड़सवार पुलिस, ड्रोन कैमरा, डिजिटल कैमरा, वीडियो कैमरा, बॉडी वार्न कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, बोट, शस्त्र व दंगा निरोधक उपकरणों की उपलब्धता पूरी करा ली जाए।
आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, हिस्ट्रीशीटरों, ड्रग व शराब माफिया के सत्यापन भी कर लिए जाएं। सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसें। एडीजी ने महाशिवरात्रि के मद्देनजर कांवड़ के रास्तों को देखने व जत्थेदारों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया।
एडीजी ने देखी फोर्स के ठहरने की व्यवस्था
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बाहर से आने वाले अर्द्धसैनिक बल के ठहरने की व्यवस्था का एडीजी पीसी मीना ने जायजा लिया। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के बिशप मंडल इंटर कॉलेज और बारादरी क्षेत्र के विद्या वर्ल्ड स्कूल में विद्युत व्यवस्था, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। संबंधित क्षेत्र के सीओ व इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद रहे।