नई दिल्ली। सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पीजी एग्जाम से जुड़ी भी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। एनटीए ने पोस्टग्रेजुएशन प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के लिए सब्जेक्टवाइज एग्जाम शेड्यूल रिलीज कर दिया है। यह आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर रिलीज किया गया है। एग्जाम के लिए आवेदन करने जा रहे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सब्जेक्ट के लिए कंडक्ट होने वाले पेपर की डेट चेक कर सकते हैं।
28 मार्च तक चलेगी सीयूईटी पीजी परीक्षा
जारी सूचना के मुताबिक, पहले दिन यानी कि 11 मार्च, 2024 को इलेक्ट्रॉनिक्स, Geology, फाॅर्मेसी सहित अन्य सब्जेक्ट का पेपर होगा। एनटीए देश भर में और भारत के बाहर 24 शहरों में 11 मार्च से 28 मार्च तक पीजी परीक्षा का आयोजन करेगा। यह एग्जाम सीबीटी (कंप्यूटर आधारित मोड) में कंडक्ट कराया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम चार टेस्ट पेपर/विषय चुनने का विकल्प दिया गया था।
7 दिन पहले रिलीज होगी एग्जाम सिटी स्लिप
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा सिटी स्लिप एग्जाम की तारीख से सात दिन पहले जारी की जाएगी। इस बार परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, तीसरी शिफ्ट दोपहर शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली 105 मिनट की अवधि के लिए होगी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।