शुक्लागंज उन्नाव। कोतवाली गंगाघाट के नवीन गंगापुल तिराहे पर लगने वाले जाम से कुछ हद तक राहत दिलाने के लिए जल्द ही पीडब्लूडी की ऒर से बीच तिराहे पर एक ट्रैफिक कंट्रोल बॉक्स बनाया जाएगा। गंगाघाट अंतर्गत नवीन पुल पर लगने वाले भीषण जाम से शुक्लागंज वासी परेशान हो चुके हैं। रोजाना लगने वाले जाम की समस्या को लेकर स्थानीय लोग विधायक से लेकर सांसद तक गुहार लगा चुके हैं। समस्या की गंभीरता को देखते हुये पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडे और प्रतिनिधि संदीप पांडे ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर जाम की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की।
जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता शहानुर्र रहमान शुक्लागंज नवीन गंगापुल पहुंचे और अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडे के साथ बालूघाट मोड़ से लेकर गंगाघाट थाने तक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लगने वाले जाम की हकीकत देखी। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुल का प्रवेश मार्ग काफी संकरा है जिसका चौड़ीकरण होने के बाद ही जाम से निजात मिल सकेगी। पुल तिराहे पर एक ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एक कैप्सूल बॉक्स बनाया जा सकता है जिसका यातायात विभाग करेगा। इसके अलावा बालूघाट मोड़ के पास डिवाइडर से लेकर पुल के ऊपर तक बीच सडक मे पीवीसी सेफ्टी पोल लगाए जायेंगे, जिससे वाहन सवार डिवाइडर कट कि जगह से ही मोड़ कर निकाल सकेंगे। जिससे लोगों को जाम से राहत मिल सकेगी।