गोंडा। शहर के मकार्थीगंज की रहने वाली हाईस्कूल की छात्रा ने सोमवार की दोपहर अपने घर के एक कमरे में पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे फंदे से लटककर जान दे दी।
परिवार वालों की सूचना पर सीओ सिटी व कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों से जानकारी ली। कहीं छात्रा ने परीक्षा के तनाव के चलते तो जान नहीं दी। इस बिंदु पर भी पुलिस पड़ताल कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कटरा बाजार के भैरमपुर पहाड़ापुर गांव के मूल निवासी संजय मिश्रा का परिवार शहर के मकार्थीगंज में किराये के एक मकान में रहता है। संजय की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि पति अंबाला में रहकर एक फैक्टरी में नौकरी करते हैं। यहां वह अपनी बेटी निधि (16) व छोटे बेटे अंश (14) के संग रहती हैं, जबकि बड़ा बेटा रितिक प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रहा है। निधि शहर के एक विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा थी। अंश इसी विद्यालय में आठवीं का छात्र है।
लक्ष्मी ने बताया कि मकार्थीगंज में पति ने एक प्लाॅट लिया था, जिसपर मकान का निर्माण चल रहा है। वह सोमवार सुबह प्लाॅट पर चली गई थीं और बेटा अंश स्कूल गया था। निधि घर पर अकेली थी। दोपहर में जब लौटीं तो बेटी पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटकी मिली।
लक्ष्मी के मुताबिक, मंगलवार सुबह बेटी की पहली पाली में गणित की परीक्षा थी। सूचना पर सीओ सिटी विनय कुमार सिंह, कोतवाली नगर के निरीक्षक अपराध अरविंद यादव ने मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों से जानकारी ली। सीओ ने बताया कि परिवार वाले खुदकुशी का कारण नहीं बता पा रहे हैं।