बाराबंकी। थाना घुंघटेर पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय मादक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास 405.5 ग्राम मारफीन बरामद की है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 40 लाख रूपये है। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में लगातार मादक तस्करों पर कार्यवाही जारी है। जिसके क्रम में सोमवार को थाना घुंघटेर पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस की मद्त से मादक तस्कर के आरोपी अताउल्ला पुत्र स्व0 सब्बीर निवासी ग्राम टिकरा थाना जैदपुर को अपने थाना क्षेत्र के भदेशिया मोड के पास से 405.5 ग्राम मारफीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 रोहित कुमार शुक्ला व मुख्य आरक्षी सुधीर विक्रम सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
कलेक्ट्रेट के गेट नंबर तीन पर खड़ी मोटरसाइकिल उड़ा ले गए चोर
बाराबंकी। शहर के कलेक्ट्रेट स्थित गेट नंबर तीन के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल को शातिर चोर उड़ा ले गए। पीड़ित को जानकारी होने पर उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छान-बीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शहर के आजाद नगर निवासी विनोद यादव अपने लड़के की मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स लेकर वकील से मिलने दिन में 2 बजे कचेहरी पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल कलेक्ट्रेट के गेट नंबर 3 के सामने खड़ी कर उसे लॉक किया और वकील से मिलने चले गए। करीब आधे घंटे के बाद जब वह गाड़ी खड़ी किए गए स्थल पर वापस पहुंचे। तो वहां मौके से गाड़ी गायब थी। जिसे देखकर उसके पैरों के तले की जमीन खिसक गई। उसने आनन-फानन में इधर-उधर गाड़ी की खोजबीन की लेकिन सफलता हाथ न लगने पर पुलिस को सूचना देकर गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।