बाराबंकी।आयुर्वेद पद्धति आज से नहीं आदि से सदैव जीवन दायिनी रही है।इसलिए यदि हमें स्वस्थ जीवन यापन करना है तो आयुर्वेद को अपनाना बहुत जरूरी है।उक्त विचार रविवार को जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने मलिक मैरिज हॉल में जी एस ऑर सी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित बाईक सम्मान समारोह अवसर पर व्यक्त किए।आगे श्री यादव ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि पेड़ पौधों से जड़ी बूटी, जड़ी बूटी से आयुर्वेद और आयुर्वेद ही स्वस्थ्य जिंदगी है।
इसके साथ ही कम्पनी के डायरेक्टर आर सी यादव ने कम्पनी के बारे में लोगों विस्तार पूर्वक बताते हुए आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ्य जीवन जीने के टिप्स बताए। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि व कंपनी के डायरेक्टर आर सी यादव,जसकरन लाल मौर्य, डॉक्टर रामफल आदि के द्वारा संयुक्त रूप से जिन्हौली आलापुर निवासिनी पवन कुमारी को स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्रथम डायरेक्टर उषा सिंह ने बताया कि हमारी कंपनी में जुड़कर जो भी महिला पुरुष 100 लोगों को स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए कम्पनी के प्रोडेक्ट खरीदवाकर एक लाख का विजनेस करता है तो उसे एक नई स्कूटी उपहार में प्रदान की जाती है।इस अवसर पर डायरेक्टर गणेश प्रसाद,लता सिंह,पूजा,प्रियंका,रोशनी,फूलमती,चांदनी,मुस्कान,सीमा देवी,अनीता देवी,दिव्या रावत,श्यामावती,संगीता, सलोनी,प्रियंका गुप्ता,संध्या,अन्नपूर्णा, रेनू,निशा देवी,किरन, अर्चना भारती,सरिता देवी,राजू,राहुल गुप्ता,श्यामलाल,राजमणि,रुपेश,चंद्रशेखर,पिंटू रावत,रविंद्र कुमार,अमित कुमार,राम समुझ सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।