बिसवां सीतापुर। सरकार द्वारा संचालित छात्र व छात्राओं के लिए स्मॉर्ट फोन योजना के अन्तर्गत अज़ीम मेमोरियल नेशनल पी जी कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर मो. फ़हीम खान के निर्देशन में स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अतिथियों का प्रबंधक मो. फ़हीम खान ने बुके भेंटकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य सुभाष वर्मा ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।शिक्षक व पत्रकार नैय्यर शकेब ने कार्यक्रम का संचालन किया।
छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत अज़ीम मेमोरियल डिग्री कालेज के बीएससी व बीए तृतीय वर्ष सत्र 2023 के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग फ़िदा हुसैन अंसारी,डिग्री कॉलेज संस्थापक हाजी मो. कलीम खां,संरक्षक मौलाना जावेद इक़बाल,अज़ीम मेमोरियल डिग्री कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर मो. फहीम खां,सुऐब खां,स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज मानपुर प्रधानाचार्य रहबर प्रतापगढ़ी,प्रधानाचार्य इदरीश,अमर मेहरोत्रा,प्रधानाचार्य सुभाष वर्मा,डॉ शाहिद इकबाल,आसिफ इकबाल, उपनिरीक्षक थाना कोतवाली बिसवां हमीदुल्लाह,समाज सेवी रिजवान,नैयर शकेब,नीरज श्रीवास्तव एडवोकेट,जितेन्द्र मिश्रा,कौशलेंद्र वर्मा एडवोकेट आदि की उपस्तिथि में कॉलेज के छात्र व छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया गया। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालित सफल आयोजन में डिग्री कालेज के रामलखन यादव,मायाराम वर्मा,रंजना वर्मा,विशाल श्रीवास्तव, प्रतिमा वर्मा,रेशमा बानो,सायरा,अनस बेग, अभिषेक चंद्र,सालिया आदि शिक्षक व शिक्षिकाओ का विशेष योगदान रहा।
अज़ीम मेमोरियल नेशनल पी जी कालेज के प्रबंधक मो. फ़हीम खान ने समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया।