अभिषेक गुप्ता ने किया संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान
अभिषेक गुप्ता ने संत रविदास जयंती के अवसर पर जरूत बुजुर्गो को बाटे वस्त्र
छोटे छोटे बच्चों ने झांकियो के माध्यम प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम
उपहार पाकर बच्चो व बुजुर्गों के खिल उठे चेहरे
खैराबाद शनिवार को माखुपुर नगर मे संत शिरोमणि रविदास महाराज की 647वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। मोहल्ला माखूपुर स्थित संत रविदास महाराज के मंदिर पर पूजा अर्चना कर चल समारोह निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुवाणी करते हुए भाग लिया। छोटे छोटे बच्चों ने महात्मा बुद्ध, डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर व अन्य महापुरुषों की झांकी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने कहा कि पूज्य संत रविदास जी द्वारा समाज में किए गए जन जागरण के कार्य आज भी हम सबके ज़हन में है। इसके साथ ही उनके द्वारा जातिभेद को समाप्त कर शिक्षा के प्रसार में उनकी विशेष भूमिका पर भी अभिषेक गुप्ता ने विस्तार से चर्चा की कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। उन्होंने पूरे विश्व में सामाजिक समरसता का संदेश प्रसारित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिषेक गुप्ता ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती किया इसके साथ साथ छोटे छोटे बच्चों को उपहार देखर प्रोत्साहित किया वही जरूरत मंद बुर्जग महिलाओ व पुरुषो को साड़िया व पेंट शर्ट देकर आगामी होली की शुभकामनाएं दी। उपहारों को पाकर बुजुर्गो व जरूरत मन्दो ने अध्यक्ष प्रतिनधि को ढेर सारा आशीर्वाद व स्नहे दिया।
जिसके बाद स्थानीय वार्ड के सभासद विष्णु कुमार गौतम व मंदिर की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया।
इस मौके पर पुनीत सिंह, सभासद उमेश जायसवाल,संदीप मिश्र,संदीप गुप्ता,भाजपा युवा मंडल के अंशू मिश्र,शैलेन्द्र मिश्र,आदि लोग उपस्थित रहे।