-“स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” अभियान के तहत की गंगा नदी के तट पर साफ सफाई
शुक्लागंज उन्नाव। प्रदूषण बाहर का हो या अंदर का, दोनों ही हानिकारक है। इस संदेश के तहत संत निरंकारी मिशन की ओर से “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” अभियान का आयोजन रविवार को गंगाघाट स्थित गंगा नदी के आसपास साफ सफाई कर किया गया। अभियान के तहत गंगा नदी के साथ ही आस-पास साफ सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। गंगा सफाई के दौरान सन्त निरंकारी मिशन के सदस्यों के अलावा अन्य समाज सेवी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। रविवार को कॉलोनी,आनंद घाट पर संत निरंकारी मिशन की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। प्रातः 8 बजे दोपहर 1 बजे तक सेवादारों ने गंगा नदी के किनारे अभियान के तहत सेवा दी। इस अभियान में करीब 300 संगत व सेवा दल यूनिट नंबर 371 के सेवादल शामिल हुए।
संत निरंकारी मिशन उन्नाव के मुखी शीतल शरण मिश्रा ने बताया कि आज के दिन पूरे देश में मिशन की ओर से यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा की सतगुरु का संदेश है कि प्रदूषण अंदर का हो या बाहर का हो दोनों ही हानिकारक है अंदर का प्रदूषण वैर विरोध नफरत लाता है, और बाहर का प्रदूषण समाज में गंदगी करता है।
मिशन लगातार समाज में सेवा का कार्य करता रहता है। निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना का दूसरा चरण चलाया गया सतगुरु बाबा हरदेव सिंह के संदेश को साकार करने के लिए निष्काम भाव से सेवा का कार्य कर रहे हैं। सन्त निरंकारी मिशन के अंतर्गत समाज सेवी वीरेन्द्र शुक्ला के द्वारा गंगा नदी के तट पर गंगा नदी एवं आसपास की साफ सफाई करते हुए बताया कि नदी को स्वच्छ रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। स्वच्छ जल और स्वच्छ मन का नारा सभी लोग बुलंद करें और नदियों को स्वच्छ रखें। इस दौरान आसपास के लोगों से स्वच्छता अभियान मे बढ़चढ़ कर भागीदारी करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गंगाघाट नगरपालिका अध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय, तथा मुख्य रूप से शिक्षक मुकेश कुमार गिरीश जी धर्मेंद्र कुमार पांडे एके पाल प्रदीप यादव नरेंद्र तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।