रायबरेली। राजकोट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंशीगंज एम्स का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जनसभा को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम से पूर्व मेडिकल कालेज सभाकक्ष में जानकारी देते हुए एम्स के निदेशक प्रो अरविंद राजवंशी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में एम्स 610 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त संस्थान है। इसमें आपातकालीन और ट्रामा के लिए 30 बेड, आईसीयू विशेषता और सुपर स्पेशलिटी की व्यवस्था है। एम्स परिसर में मेडिकल की पढ़ाई के लिए 100 सीटों का विद्यालय भी संचालित किया जा रहा है। मरीजों की सुविधा के लिए 17 विभाग क्रियाशील हैं। निकट भविष्य में यहां कैंसर का ब्लाक बनाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है।
मरीजों को मिला उपचार
एम्स के अपर चिकित्साधीक्षक डा. सुयश सिंह ने बताया कि यहां आपातकालीन उपचार की व्यवस्था है। अब तक 6207 मरीजों को यहां भर्ती किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 1200 लोगों का उपचार मुहैया कराया जा चुका है।
लगेंगे 13 विभागों के स्टाल
कार्यक्रम स्थल के पास स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग परीक्षण, गैर संचारी रोग की जांच के लिए स्टाल लगाए जायेंगे के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को नामित किया गया है।
इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग की ओर लगने वाले स्टाल पर समाज कल्याण अधिकारी, विकलांग कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, ग्राम विकास विभाग से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूहों के उत्कृष्ट उत्पादन के स्टाल पर परियोजना निदेशक व उपायुक्त (स्वतः रोजगार), पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, नगरीय विकास अभिकरण द्वारा शहरी आजीविका मिशन व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के स्टाल पर परियोजना अधिकारी-डूडा, राजस्व विभाग द्वारा आय- जाति-निवास प्रमाण पत्र के स्टाल पर अपर जिलाधिकारी (प्रशा), कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए उप निदेशक कृषि, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के स्टाल पर जिलापूर्ति अधिकारी को नामित किया गया है।
बनाए गए दो हेलीपैड
कार्यक्रम स्थल के निकट लोक निर्माण विभाग की ओर से दो हेलीपैड बनाए गए हैं। शनिवार को दिनभर अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। पीएम के लोकार्पण व उद्बोधन को देखने के लिए मंच पर एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहेंगे।
दो वीआइपी समेत आठ पार्किंग स्थल
दरियापुर पार्किंग स्थल पी 1 पर सभी वाहन रोके जाएंगे। डलमऊ रोड के छोटे वाहनों को वेल केयर फार्मास्युटिकल एंड सर्जिकल के बगल में पी 2 स्थल पर रोका जाएगा। डलमऊ रोड पर ही इंडियन पेट्रोल पंप व बालाजी उत्सव लाइन स्थित पी 3 के पास ई रिक्शा व छोटे वाहनों को रोका जाएगा। भारी वाहनों के लिए इसी रोड पर गोविंद होटल के सामने पी4-पी 5 पार्किंग बनाई गई है। श्री राम ट्रेडर्स के पीछे पी 6 पर भी वाहन रोके जाएंगे। वीआइपी पार्किंग एम्स फुटबाल ग्राउंड में बनाया गया है। यहां मंत्री विधायक व मीडिया के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई। एम्स निदेशक आवास के सामने भी वीआइपी पार्किंग स्थल बनाया गया है।