जालौन। शनिवार को डीएम ने नगर पालिका परिषद का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका के सभी पटलों का निरीक्षण कर कार्यों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। फिर वह सीएचसी पहुंचे और साफ सफाई के साथ ओपीडी, दवा वितरण, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। पर्चा काउंटर पर भीड़ देख अतिरिक्त काउंटर खोलने के लिए भी कहा।
डीएम राजेश कुमार पांडेय शनिवार को नगर पालिका के वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने निर्माण, कर, सफाई, स्वच्छ भारत मिशन, जन्म-मृत्यु समेत सभी पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर लिपिक कमलेश कुमार से जानकारी ली। वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य, भुगतान व टेंडर आदि के संबंध में भी पूछताछ की।
जनता की शिकायतों के निस्तारण के साथ जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र एवं जन सुविधाओं को सात दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अतुल कुमार, तहसीलदार एसके मिश्रा, ईओ सीमा तोमर आदि मौजूद रहे।
इसके बाद उन्होंने सीएचसी का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में सबसे पहले साफ-सफाई देखी। दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण कर उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने इमर्जेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, टीवी कक्ष, एड्स कक्ष के साथ ओपीडी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि नगर पालिका व अस्पताल में जांच के दौरान सब ठीक-ठाक मिला है। पर्चा काउंटर में भीड़ देखकर अतिरिक्त काउंटर खोलने का निर्देश दिया है।