सीतापुर । रिजर्व पुलिस लाइन्स, सीतापुर परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण अभ्यास/मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा मॉक ड्रिल का निरीक्षण करते हुए सर्व संबंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, प्रत्येक थाने से आये पुलिस बल एवम् फायर सर्विस कर्मी मौजूद रहे। प्रतिसार निरीक्षक एवम् उनकी टीम द्वारा बल्वाईयो एवम् दंगाइयों पर निंयत्रण हेतु मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समस्त पुलिस बल को अश्रु गैस, पायलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन का अभ्यास कराते हुए इनका फायरिंग प्रशिक्षण भी कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद सभी पुलिस बल को यह निर्देशित किया गया कि किसी भी शांति व्यवस्था ड्यूटी में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध न्यूनतम बल प्रयोग के साथ प्रभावी नियंत्रण किया जाना चाहिये। जिस हेतु सदैव मानसिक एवम् शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवम् दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे। सभी प्रकार की परिस्थितियों से निपटने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा भी सभी को प्रशिक्षित किया गया।